सोन्टा में किसानों के नलकूपों पर चोरों का धावा, किसानों ने थाना घेरा

मन्सूरपुर। क्षेत्र के गांव सोन्टा में कई किसानों की नलकूपों पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर मोटर और तार आदि सामान चोरी कर लिया। इससे आक्रोशित किसानों ने पहले थाने पर पहुंचकर घेराव कर धरना दिया, इसके बाद एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर कार्यवाही करने की मांग की है। प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के गांव सोन्टा के साथ ही अन्य गांवों में चोरों के द्वारा लगातार नलकूपों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। बीती रात भी सोन्टा गांव में चेारों ने कई किसानों की नलकूपों से सामान चुरा लिया। इसके बाद आक्रोशित किसान मन्सूरपुर थाने पर पहुंचे और चोरी की वारदात खोलने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। इसके साथ ही सोन्टा प्रधानपति किसानों को साथ लेकर एसएसपी कार्यालय पर भी आये। इस दौरान एसएसपी को दिया प्रार्थना पत्र में कहा कि क्षेत्र में बार बार चोरी हो रही है। पुलिस कोई उचित कार्यवाही नहीं कर रही, जिससे क्षेत्र में किसान परेशान हैं। बीती रात भाकियू के जिला सचिव रणधौल राठी और संजीव कुमार की सोंटा गांव में स्थित नलकूप मं चोरी की वारदात हुई है। तीन नलकूपों के ताले तोड़े गये हैं। इन पर कार्यवाही की मांग की गयी। इस दौरान रणधोल राठी, देविन्द्र, गोल्डी राठी, ब्रहम प्रकाश, सतविन्दर राठी, उत्तम राठी, मोहित कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।