टाॅप टेन का शातिर मुठभेड में दबोचा
गिरफ्तार अभियुक्त हसन उपरोक्त पर गैंगस्टर, पुलिस मुठभेड़,आदि सगीन धाराओं में 09 अभियोग पंजीकृत है।

X
Rishiraj Rahi23 Feb 2021 12:08 PM IST
मुजफ्फरनगर । बुढाना पुलिस ने एक शातिर अवैध शस्त्र तस्कर व टाॅप-10 अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
बुढाना पुलिस द्वारा गश्त के दौरान कुरालसी नहर पुलिया से एक शातिर टाॅप-10 अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त हसन उपरोक्त पर गैंगस्टर, पुलिस मुठभेड़,आदि सगीन धाराओं में 09 अभियोग पंजीकृत है। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए टाॅप टेन बदमाश का नाम हसन उर्फ हुसैन पुत्र आसु निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना बताया गया है। उसके पास से बुढ़ाना पुलिस ने 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया हैं।
Next Story