परिवहन विभाग की सख्ती, ओवरलोड और नियमविहीन वाहनों पर की गई कार्रवाई, स्कूल वाहनों की अनियमितता पर जुर्माना वसूला
खतौली। बुधवार को खतौली तहसील क्षेत्र में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुशील कुमार मिश्रा के नेतृत्व में किए गए इस अभियान में कुल पांच ओवरलोड वाहन और दो स्कूल वाहन पकड़े गए, जिनके वैध प्रपत्र समाप्त पाए गए।
परिवहन विभाग की टीम ने मौके पर ही सभी वाहनों को निरुद्ध कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की और जुर्माना लगाया। अधिकारी मिश्रा ने बताया कि ओवरलोडिंग न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा भी है। विद्यालयी वाहनों की अनियमितताओं पर विशेष रूप से निगरानी की जा रही है ताकि बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न हो। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे और नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन मालिकों व चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग की इस अचानक सख्ती से क्षेत्र के वाहन चालकों और स्कूल प्रबंधनों में हड़कंप मच गया है। अधिकारी ने आम जनता और वाहन चालकों से आग्रह किया कि वे समय से अपने कागज पूरे रखें और यातायात नियमों का पालन करें।