undefined

हाईवे पर ट्रक ने बाइक को कुचला, एक की मौत

नजीबाबाद जा रहे थे बाइक सवार दो युवक, एक गंभीर घायल, मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त

हाईवे पर ट्रक ने बाइक को कुचला, एक की मौत
X

मुजफ्फरनगर। मीरापुर क्षेत्र में दिल्ली-खटीमा हाईवे पर गांव सिखेड़ा के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। बुधवार सुबह बाइक द्वारा दो युवक बिजनौर से मीरापुर की तरफ आ रहे थे। जब उनकी बाइक क्षेत्र में सिखेड़ा गांव के पास पहुंची तो मीरापुर से बिजनौर की तरफ जा रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। राहगीरों से सूचना पाकर मीरापुर पुलिस पहुंची लेकिन, तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। एक युवक गंभीर रूप से घायल था। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जानसठ सीएचसी भेज दिया और मृतक के शव को भी जानसठ अस्पताल में रखवाया गया है। घायल युवक ने राहगीरों को बताया कि वह दोनों दिल्ली निवासी हैं और नजीबाबाद से दिल्ली जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि घायल युवक बेहोश है, जिस कारण उससे कुछ बातचीत नहीं हो सकी। मृतक की भी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Next Story