undefined

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान हुए क्वॉरेंटाइन

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान हुए क्वॉरेंटाइन
X

मुजफ्फरनगर कोरोना संक्रमण कब आपके जीवन की रफ्तार को बंदिशों के बीच लाकर खड़ा कर दे कुछ नहीं कहा जा सकता है ऐसा ही कुछ मामला केंद्र सरकार में राज्यमंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद डॉ संजीव बालियान के सामने ऐसा आया है कोरोना संक्रमित उत्तर प्रदेश के एक मंत्री के संपर्क में आने के कारण उन्होंने आज अपने आप को क्वारंटाइन कर लिया है कोरोना काल में यह दूसरी बार है जब केंद्रीय राज्य मंत्री को क्वारंटाइन रहना पड़ रहा है

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अतुल गर्ग गत दिवस कोरोना संक्रमित पाए गए उनकी पहली जांच नेगेटिव आई थी लेकिन इसके बाद तबीयत खराब होने पर मंत्री अतुल गर्ग का कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है अतुल गर्ग के कोरोना संक्रमित होने का इफेक्ट मुजफ्फरनगर पर भी पड़ा है यहां से सांसद और केंद्रीय पशुपालन मत्स्य एवं डेयरी विकास राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने भी अपने आप को क्वारंटाइन कर लिया है केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के एक सहयोगी ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी है उन्होंने बताया कि यूपी सरकार में मंत्री अतुल गर्ग के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आने के कारण केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वयं को क्वारंटाइन कर लिया है उन्होंने बताया कि डॉक्टर संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से दिल्ली जाते समय मंत्री अतुल गर्ग के गाजियाबाद स्थित आवास पर भी रुके थे यहां उन्होंने अतुल गर्ग के साथ मुलाकात की और उनके घर पर ही भोजन भी किया था बता दें कि इससे पहले भी कोरोना काल में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद दिल्ली में क्वॉरेंटाइन रह चुके हैं

Next Story