अज्ञात चोरों ने श्री अखंडानंद आश्रम में ताला तोड़कर की चोरी
खतौली। बीती रात खतौली के गंग नहर के निकट फुलत मार्ग स्थित श्री अखंडानंद आश्रम में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर आश्रम परिसर से एक ट्रेड मिल मशीन चुराकर फरार हो गए। यह मशीन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा योगाभ्यास के लिए आश्रम में रखवाई गई थी। प्रत्येक प्रातः काल कार्यकर्ता यहां योग और आसनों का अभ्यास करते हैं। आश्रम में निवास करने वाले पंडित पुष्पेश ने बताया कि जब सुबह वह आश्रम का मुख्य द्वार खोलने पहुंचे, तो ताला टूटा पाया और परिसर से ट्रेड मिल गायब थी। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना पर नाराजगी जताई।
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। केशव अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, अजय गुप्ता सहित अन्य आश्रम समिति व स्थानीय श्रद्धालुओं ने जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और चोरी का सामान बरामद करने की मांग की है।