अपडेटः रामकुमार सर्राफ के यहां हुई चोरी का खुलासा, जानिये कैसे दिया वारदात को अंजाम
शहर के प्रसिद्ध सर्राफ रामकुमार ज्वैलर्स की दुकान से 76 लाख रूपये कीमत की सोने की चैन चोरी की वारदात का सनसनीखेज खुलासा कर दिया गया है।

मुजफ्फरनगर। शहर के प्रसिद्ध सर्राफ रामकुमार ज्वैलर्स की दुकान से 76 लाख रूपये कीमत की सोने की चैन चोरी की वारदात का सनसनीखेज खुलासा कर दिया गया है। चोरी की इस वारदात को रामकुमार सर्राफ की दुकान पर कार्य करने वाले तीन नौकरों ने अपने एक अन्य साथी की मदद से अंजाम दिया था। पुलिस ने इस सम्बन्ध में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 76 लाख रूपये की चैन बरामद कर ली हैं। पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी हुआ शत प्रतिशत माल बरामद होने पर सभी ने पुलिस टीम की जमकर प्रशंसा की है।
पुलिस लाईन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भगत सिंह रोड पर स्थित रामकुमार ज्वैलर्स की दुकान में दिनांक 6 नवम्बर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें सोने की 46 चैन, कुल वजन 1425 ग्राम, लगभग 76 लाख रूपये की चोरी कर ली गई थी। इस सम्बन्ध में शहर कोतवाली में 7 नवम्बर को मुकदमा अपराध संख्या 717/21 धारा-380 भारतीय दंड संहिता पंजीकृत किया गया था। इस चोरी की वारदात के बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मामले की छानबीन की तो एक युवक सोने की चैन से भरा डिब्बा उठाकर जाते हुए नजर आया। उक्त युवक ने कैप लगा रखी थी और मास्क पहन रखा था। पुलिस के सामने चोरी की इस वारदात का खुलासा करना किसी चुनौती से कम नहीं था। पुलिस इस वारदात का खुलासा करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीमों को लगाया गया था, जिसके बाद अलग-अलग टीमों ने जांच पडताल कर चोरी की घटना का खुलासा करने का प्रयास शुरू कर दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को उस समय बडी सफलता मिली, जब 15 नवम्बर की रात्रि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रूडकी रोड स्थित मौहल्ला रामपुरी के गेट वाली गली से दो युवकों तुषार शर्मा उर्फ लक्की पुत्र रमाकांत शर्मा, निवासी मौहल्ला रामपुरी, व अभिषेक शर्मा पुत्र स्व. सुनील कुमार शर्मा, निवासी होली चौक के पास नई बस्ती रामपुरी, थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 76 लाख रूपये का चोरी की गई चैन से भरा डब्बा बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर गिरफ्तार युवक अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चोरी की इस वारदात को अंजाम देने की योजना करीब डेढ माह पहले उसके साथ रामकुमार ज्वैलर्स की दुकान पर काम करने वाले साथी कर्मचारी केतन वर्मा उर्फ मोन्टी पुत्र स्व. सतीश चन्द्र वर्मा, निवासी बंजारान, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर बनाई थी। इसके उपरांत उसने अपने मित्र तुषार शर्मा उर्फ लक्की पुत्र रमाकांत शर्मा निवासी रामपुरी, निकट आर.के. शिक्षा निकेतन स्कूल, थाना कोतवाली के साथ मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया। अभियुक्त केतन उर्फ कन्नू व कन्हैया उर्फ मोन्टी को तुषार शर्मा उर्फ लक्की व अभिषेक शर्मा की निशादेही पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने लिखापढी करके चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार मिश्र, संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार शर्मा, प्रवेश कुमार शर्मा, जितेन्द्र त्यागी, सोनू शर्मा, सचिन कुमार, मौ. अलीम, तरूण पाल, प्रशांत चौधरी, कपिल तेवतिया, संदीप चौधरी, शिवओम भाटी व कमल कुमार आदि पुलिसकर्मियों का योगदान रहा।