undefined

सिकंदरपुर में विद्युत ट्रांसफार्मर को लेकर हंगामा

चरथावल। गांव में लगाये जा रहे विद्युत ट्रांसफार्मर का स्थान परिवर्तन की मांग करते हुए ग्रामीणों ने मौके पर प्रदर्शन किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के लोगों के पहुंचने पर वहां हंगामेदार प्रदर्शन किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभागीय स्तर पर विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाया जा रहा है। इसको लेकर कई दिनों से गांव में ग्रामीणों और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच वार्ता चल रही थी। ग्रामीण और किसान विद्युत विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर सड़क के बीच में लगाये जाने के आरोप लगाते हुए इसका विरोध कर स्थान परिवर्तन करने की मांग कर रहे थे, लेकिन विद्युत विभाग ने इसका स्थान नहीं बदला। आज यह ट्रांसफार्मर हटवाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता विकास शर्मा यूनियन के अन्य कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने विद्युत अधिकारियों से वार्ता की और सड़क के बीच ट्रांसफार्मर लगाये जाने को लेकर विरोध भी दर्ज कराया। ग्रामीणों ने इस दौरान विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। विकास शर्मा ने बताय कि कई दिनों से इस संबंध में कई दिनों से वार्ता चल रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों की भावना को देखते हुए सड़क के बीच ट्रांसफार्मर नहीं लगाने के लिए अनुरोध किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। दो दिन पहले बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी भी दी गयी थी, इसके बाद भी ट्रांसफार्मर पूर्व में तय किये गये स्थान पर ही लगवाया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा और सड़क के बीच होने के कारण यहां पर हादसा होने की संभावना भी प्रबल हो जायेंगी।

Next Story