undefined

अल्ट्रासाउंड कराने आई महिला के ऑपरेशन को लेकर हंगामा

सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं। दूसरी ओर युवती के परिजन नई मंडी थाने में हास्पिटल के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं।

अल्ट्रासाउंड कराने आई महिला के ऑपरेशन को लेकर हंगामा
X

मुज़फ्फरनगर। अल्ट्रासाउंड कराने आई महिला के ऑपरेशन को लेकर जानसठ रोड स्थित वशिष्ठ हॉस्पिटल पर ज़बरदस्त हंगामा किया।

हॉस्पिटल पर हंगामा करने वाले भोपाल के ग्रामीणों का आरोप है कि हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड कराने आई महिला का 4 महीने के गर्भ का ऑपरेशन कर दिया गया। इससे गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने जैसे तैसे उन्हें शांत किया और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मामले की सूचना मिलते ही कुछ हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं। दूसरी ओर युवती के परिजन नई मंडी थाने में हास्पिटल के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी कर रहे हैं।

Next Story