undefined

स्कूटी समेत शातिर चोर गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम हंस कुमार पुत्र कंवरभान निवासी उल्हैड़ा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार बताया गया है।

स्कूटी समेत शातिर चोर गिरफ्तार
X

मुजफ्फरनगर । नई मडी पुलिस ने एक चोरी हुई स्कूटी बरामद कर एक शातिर चोर को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया है।

थाना नई मंडी पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत चोरी के अभियोग का अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को चोरी की गयी स्कूटी व अवैध शस्त्र मय कारतूस के गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम हंस कुमार पुत्र कंवरभान निवासी उल्हैड़ा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार बताया गया है। उसके कब्जे से एक चोरी की गयी एक्टिवा स्कूटी एक तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

Next Story