undefined

वीयोरा ग्रुप ने किया कोटर रनवे फैशन नाईट का आयोजन, विभिन्न जिलों से आए माडल ने दिखाया जलवा

फैशन डिजाइनिंग में उभरते हुए सितारों को एक प्लैटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वीयोरा ग्रुप ने मुजफ्फरनगर में कोटर रनवे फैशन नाईट का आयोजन करते हुए माडल्स को रैम्प पर उतार कर प्रतिभा दिखाने का मौका दिया।

वीयोरा ग्रुप ने किया कोटर रनवे फैशन नाईट का आयोजन, विभिन्न जिलों से आए माडल ने दिखाया जलवा
X

मुजफ्फरनगर। फैशन डिजाइनिंग में उभरते हुए सितारों को एक प्लैटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वीयोरा ग्रुप ने मुजफ्फरनगर में कोटर रनवे फैशन नाईट का आयोजन करते हुए माडल्स को रैम्प पर उतार कर प्रतिभा दिखाने का मौका दिया। गांधी कॉलोनी के लिंक रोड स्थित मयूर महल में बीती रात वीयोरा ग्रुप के सौजन्य से मुजफ्फरनगर कोटर रनवे फैशन नाईट का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गीता शर्मा, विशिष्ट अतिथि अंकित गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राधाकृकृष्ण वैलफेयर ट्रस्ट के मोहन अरोरा भी मौजूद रहे। फैशन डिजाइनिंग नाईट की आयोजक स्नेहा गर्ग ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। विभिन्न जिलों से आए माडल ने रैम्प पर कैटवाक कर अपना जलवा दिखाया। इस अवसर पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व चंडीगढ़ समेत अनेक स्थानों से माडल व फैशन डिजाइनर भाग लेने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे। फैशन डिजाइनिंग नाईट में छोटे बच्चों ने भी रैंप पर कैटवाक कर अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम आयोजक स्नेहा गर्ग ने सभी फैशन डिजाइनर व माडल्स को श्रीराम दरबार का पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस आयोजन में फैशन डिजाइनर मोनिका सिंह, साक्षी शर्मा, दिव्यांशी गर्ग मथुरा व निर्वाहन सैनी रुडकी ने भी प्रतिभाग किया।

Next Story