undefined

अंतर्जनपदीय आर्चरी तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता पदक

मनोज कुमार द्वारा 30 मीटर आर्चरी प्रतियोगिता सर्वश्रेष्ठ 142 अंकों के साथ मेरठ जोन में प्रथम स्थान एवं 50 मीटर आर्चरी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 147 अंकों के साथ मेरठ जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अंतर्जनपदीय आर्चरी तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता पदक
X

मुजफ्फरनगर । मेरठ जोन मेरठ में 29 व 30 अक्टूबर को दो दिवसीय आयोजित आठवीं अंतर्जनपदीय आर्चरी (तीरंदाजी) प्रतियोगिता में जनपद मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना पर नियुक्त कांस्टेबिल 1267 मनोज कुमार व कार्यालय क्षेत्राधिकारी सदर, मुजफ्फरनगर पर नियुक्त कांस्टेबिल 234 विनोद कुमार द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर से मेरठ जोन मेरठ में प्रतिभाग किया गया। का0 1267 मनोज कुमार द्वारा 30 मीटर आर्चरी प्रतियोगिता सर्वश्रेष्ठ 142 अंकों के साथ मेरठ जोन में प्रथम स्थान एवं 50 मीटर आर्चरी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 147 अंकों के साथ मेरठ जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम इवेंट में दोनों खिलाड़ियों (का0 1267 मनोज कुमार तथा का0 234 विनोद कुमार) द्वारा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मेरठ जोन में मुजफ्फरनगर को द्वितीय स्थान प्राप्त कराते हुए शील्ड प्राप्त की है। दोनों राइफल शूटिंग के खिलाड़ी भी हैं। का0 विनोद कुमार अब तक मेरठ जोन के विगत वर्ष 2019 में 200 मीटर तथा 300 मीटर के राइफल शूटिंग में प्रथम और द्वितीय स्थान के साथ मुजफ्फरनगर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। का0 1267 मनोज कुमार राज्य एवं अन्तर्राज्य स्तर पर जनपद मुजफ्फरनगर से प्रतिनिधित्व करेंगे।

Next Story