बारिश और बाढ़ के बीच हादसों का कहर
शामली में कांवड़ियों को वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही हुई दो शिव भक्तों की मौत, कई कांवड़िये हुए घायल; चरथावल में करंट से मरा किसान का बैल, गांव चैरावाला में लगातार हो रही बारिश के बीच गिरा गरीब का मकान, जनहानि नहीं
मुजफ्फरनगर/शामली। बारिश और बाढ़ के बीच ही हादसों का कहर जारी है। आम जनमानस पूरी तरह से अस्त व्यवस्त हो रही व्यवस्था का शिकार बनकर असहाय नजर आ रहा है। बारिश के कारण जनपद में बाढ़ आने का खतरा दहशत बना हुआ है तो वहीं करंट और हादसों के कारण लोगों की जान दांव पर लगी हुई है। बारिश के ही कांवड़ यात्रा में कई हादसे हुए हैं। जनपद शामली में वाहन ने कांवड़ियों को चपेट में ले लिया, दो शिवभक्तों की मौत से कोहराम है तो वहीं चरथावल में करंट ने किसान के बैल की भेंट ले ली। खादर के गांवों में खतरा बढ़ रहा है। एक मकान बारिश के बीच ढह जाने से गरीब परिवार सड़क पर आ गया है।
शामली जिले के कैराना में मंगलवार देर रात हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। हरियाणा से एक बाइक पर सवार होकर हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए जा रहे दो शिवभक्त कावड़ियों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। जबकि दो अन्य कावड़ियां गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनों घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। हरियाणा के सोनीपत जिले के थाना गन्नौर क्षेत्र में गांव डाबरपुर निवासी संजीत व उसका चचेरा भाई हर्ष तथा उनके ममेरे भाई हरियाणा के घरौंडा निवासी संजू और मनीष बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से गंगा जल लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रात्रि करीब 11 बजे कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मवी हाइवे के फ्लाईओवर के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने संजीत और हर्ष को मृत घोषित कर दिया। जबकि संजू और मनीष को प्राथमिक इलाज देने के बाद उनकी दशा गंभीर होने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर शामली अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य भी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने हादसे के संबंध में जानकारी हासिल की। फिलहाल, पुलिस ने दोनों मृतक कांवड़ियों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। फोन के माध्यम से उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य का कहना है कि मृतकों के शव को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी ओर मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल में चारा लेकर वापस लौटते किसान के बेल की लोहे के विद्युत पोल से उतर रहे करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जिससे किसान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। सूत्रों के अनुसार चरथावल में तगायान मुस्लिम मोहल्ले में नगर पंचायत अध्यक्ष चरथावल मास्टर इस्लामुदीन के मकान के बराबर में स्थित लोहे के खम्बे से पानी में करंट प्रवाहित हो रहा था। इसी बीच किसान इलयास अपनी बुग्गी पर खेतों से घास लेकर आ रहा था। बुग्गी में बंधा बेल करंट की चपेट में गया और उसकी वहीं पर मौत हो गयी। चेयरमैन मास्टर इस्लामुद्दीन द्वारा जेई विद्युत को घटना से अवगत कराते हुए विद्युत आपूर्ति बंद कराई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं ककरौली थाना क्षेत्र के गांव चैरावाला में लगातार हो रही बारिश ने एक गरीब परिवार को बेघर कर दिया। भारी बारिश से कच्चा मकान पूरा धराशायी हो गया। मकान गिरने से घर में रखा सभी सामान मलबे में दबा। बताया गया कि गांव चैरावाला निवासी इंतजार चटाई आदि बुनकर अपनी पत्नी, बेटी व पिता का पालन पोषण करता है। इंतजार का परिवार पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। मकान गिर जाने के कारण अब पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। ग्रामीणों ने इस गरीब परिवार के लिए प्रशासन से आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है।
भरभरा कर गिरी कमरे की कच्ची छत, महिला की मौत
सहारनपुर। नागल में कमरे की कच्ची छत गिरने से मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हुई महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।नागल के गांव कोटा में बुधवार की सुबह दस बजे सरला देवी ;55द्ध पत्नी राम कुमार खाना बनाने के लिए उपले लेने को कच्ची छत वाले कमरे में गई थी। इसी दौरान भारी बारिश के चलते छत भरभरा कर नीचे गिर गई। शोर होने पर पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे। मलबा हटा कर गंभीर रूप से घायल सरला देवी को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने बताया कि सरला देवी अपने इकलौते बेटे लोकेश के साथ घर पर रहती थी। लोकेश गंगाजल लेने हरिद्वार गया हुआ है। परिजन उसे लेने के लिए रवाना हो गए हैं। परिजनों का कहना है कि वे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
मौसम अपडेटः अभी पांच दिन बना रहेगा बारिश का दौर
मुजफ्फरनगर। मौसम विज्ञानी डा यू पी शाही के अनुसार ताजा मौसम भविष्यवाणी में अभी बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों मेंअगले 5 दिन भी मध्यम से भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, अगले 24 घंटे बिजनोर मुरादाबाद अमरोहा रामपुर बरेली पीलीभीत संभल व बदायू व आसपास के क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा तथा मुजफरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर व शाहजहांपुर में मध्यम से भारी वर्षा एवं सहारनपुर सहित अन्य जिलों में भी मध्यम वर्षा एवं बिजली का गिरना संभावित है। सभी जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना को देखते हुए सावधानी रखने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।