undefined

सरकारी स्कूल के बच्चों को यूनिफोर्म के लिए योगी आज डालेगे धनराशी

योगी सरकार आज प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को यूनिफॉर्म एवं स्टेशनरी के 12 सो रुपए छात्र छात्राओं के अभिभावकों के खाते रकम ट्रांसफर करेगें। मुजफ्फरनगर में 80000 से ज्यादा छात्र छात्राओं को 9 करोड़ 68 लाख रुपए की मिलेगी सौगात

सरकारी स्कूल के बच्चों को यूनिफोर्म के लिए योगी आज डालेगे धनराशी
X

लखनऊ। योगी सरकार सरकारी स्कूल मे पडने वाले बच्चो के लिए उनकी यूनिफोर्म, पेन , स्टेशनरी आदि के लिए डीबीटी के जरिए उनके अभिभावको के खाते मे 1200 रूपये ट्रांसफर करेगे। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम योगी डीबीटी के जरिए बच्चों के अभिभावकों के खाते में रकम ट्रांसफर करेगें जिसमे मुजफ्फरनगर में 80000 से ज्यादा छात्र छात्राओं को 9 करोड़ 68 लाख रुपए की मिलेगी सौगात मिलने जा रही है।

26 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ का अध्यक्षता में हुए कैबिनेट बैठक में यह फैसला हुआ। तय हुआ कि अब यूपी के सभी सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले छात्र.छात्राओं को 1100 की जगह 1200 रुपये दिए जाएंगे। ये योजना 1 करोड़ 90 लाख बच्चों को लाभ देगी। योगी सरकार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को दो जोड़ी यूनिफार्म के लिए 600 रुपयेए स्कूल बैग के लिए 170 रुपयेए जूते-मोजे के लिए 125 रुपये और स्वेटर के लिए 200 रुपये दिए जाते हैं। मतलब इन सभी के चलते कुल 1100 रुपये सीधे लाभार्थी को दिए जाते है। जिसमें 600 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये राज्य सरकार अपने बजट से देती है। अब इसे बढ़ाकर योगी सरकार ने 1200 रुपए कर दिया है। जिसमें 100 रुपए की राशि से स्टेशनरी जैसे 2 पेंसिल, 2 पेन, 2 शार्पनर, इरेजर और 4 कॉपी भी ले सकेंगे।


Next Story