undefined

गरीबों की थाली को लगी घोटाले बाजों की नजर मुफ्त वितरण के लिए भेज दिया फफूँद लगा चना

मध्य प्रदेश में अब एक नया घोटाला सामने आया है। प्रदेश के बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में घटिया चावल और घटिया गेहूं मिलने के बाद अब बैतूल में 100 टन फफूंद लगा हुआ चना छत्तीसगढ़ भेजने का मामला प्रकाश में आया है। मामले का खुलासा होने पर अधिकारियों ने जांच के बाद खराब गुणवत्ता वाले चने को गोदाम में वापस पहुंचा दिया है। ज्ञातव्य हो कि बैतूल से छत्तीसगढ़ भेजे जा रहे 100 टन चने की खेप में फफूंद लगा हुआ पाया गया है, जिसे रास्ते से ही वापस लौटा दिया गया है। जांच में ये सच्चाई सामने आई कि चने का भंडारण करने वाले एमपी लॉजिस्टिक वेयर हाउस कारपोरेशन की लापरवाही के चलते उतनी गंभीर समस्या उत्पन्न हुई है। आपको बता दें इस चने को छत्तीसगढ़ में गरीबो में वितरण करने के लिए भेजा गया था। प्रबंधक बैतूल वेयर हाउस कॉर्पोरेशन वासुदेव दबंड़े ने बताया कि चना चिचोली से रवाना हुआ था। ठेकेदार द्वारा इसकी शिकायत करने पर सक्षम अधिकारी से जांच कराई गई तब ये सच्चाई सामने आई। जांच के दौरान लिया गया चने का नमूना गुणवत्ता मापदंडों पर खरा नहीं उतरा। वासुदेव दबंड़े ने बताया कि अब इसे नाफेड को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा ट्रक ड्राइवर ने पूछताछ में ये बताया कि यह चना हम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ले जा रहे थे। इसी दौरान चने के वजन को लेकर गड़बड़ी का अंदेशा होने पर धर्मकांटा पर इसका वज़न कराने के लिए संदेह की पुष्टि के लिए बोरा खोलकर चेक किया तो कुछ दाने खराब पाए गए।

Next Story