undefined

बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर डेढ़ करोड़ रुपए लूटे

बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर डेढ़ करोड़ रुपए लूटे
X

हनुमानगढ़। एक सनसनी खेज घटना में संगरिया शहर के नई धान मंडी स्थित एक्सिस बैंक में गुरुवार देर शाम तीन नकाबपोश लुटेरों ने पिस्तौल व चाकू की नोक पर दो बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर करीब डेढ़ करोड़ रुपए नकदी लूट ली और फरार हो गए। आरोपी बैंक अधिकारी की बाहर खड़ी कार भी लूट ले गए। घटना के करीब एक घंटे बाद किसी तरह बाहर निकले दोनों कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी तो हड़कंप मच गया । हरियाणा, पंजाब के रास्तों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस व बैंक अधिकारियों ने अभी तक लूट की रकम और घटना को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। घटना की सूचना मिलने पर दस बजे एसपी राशि डोगरा, एएसपी जस्साराम बोस व एसडीएम डॉ. अवि गर्ग भी बैंक पहुंचे।

बैंक के कैशियर परमपाल सिंह निवासी अमरगढ़ ने पुलिस को बताया कि वह और ऑपरेशन मैनेजर सुशील कुमार गुरुवार शाम करीब सवा सात बजे बैंक बंद कर जाने की तैयारी कर रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड जा चुका था। बैंक प्रबंधक पंकज मित्तल छुट्टी पर थे। इतने में ही तीन नकाबपोश लोग भीतर आए। एक ने टोपी पहनी थी। जबकि दो के सिर पर पगड़ी जैसा कुछ बंधा हुआ था। एक के हाथ में रिवॉल्वर तो अन्य के पास चाकू थे। उन्होंने आते ही टेलीफोन वायर काट दी। चाबियां व मोबाइल फोन छीन लिए। बैंक में रखी पूरी नकदी देने को कहा। लुटेरे उन्हें भीतर की ओर धकेलते हुए लॉकर रूम में ले गए। वहां चेस्टरूम सहित तीन दरवाजे हैं। वॉलेट चेस्टरूम को चाबी से खोल कर वहां रखी नकदी उन्होंनें अपने साथ लाए एक काले व दूसरे लाल रंग के स्पोट्र्स पिटï्ठू बैग में उनसे डलवाई। फिर वे लॉकर रूम से बाहर निकल गए तथा उनको भीतर बंद करने लगे। जब उनके आगे गिड़गिड़ाए कि लॉकर रूम में बंद रहने से दम घुट जाएगा। इस पर वे लोहे की सलाखों वाले दरवाजे के पीछे उन्हें बंद कर चाबी मेज पर छोड़कर चले गए।

Next Story