undefined

आधी रात तक चली लोकसभा की कार्यवाही

आधी रात तक चली लोकसभा की कार्यवाही
X

नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही आधी रात तक चली और इसमें चार विधेयकों को मंजूरी दे दी गई।लो कसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सदस्यों की सहमति से शून्य काल की कार्यवाही शुरू की। इस दौरान 88 सदस्यों ने जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। इस बीच लोकसभा में मंत्रियों के वेतन और भत्ते (संशोधन) विधेयक, 2020 पारित हो गया, जिसके तहत कोविड-19 महामारी के कारण सांसदों के वेतन, भत्तों में 30 प्रतिशत की कटौती का प्रावधान है। यह विधेयक राज्यसभा में 18 सितंबर को ही पास हो चुका था।

रात 12.36 तक चली लोकसभा की कार्यवाही के दौरान अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक, 2020 (द बाइलेटरल नेटिंग ऑफ क्वालिफाइड फाइनैंशल कॉन्ट्रैक्ट्स बिल, 2020), राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी बिल 2020 और द नैशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बिल, 2020 भी पास हो गए हैं।

Next Story