undefined

चीनी राष्ट्रपति की युद्ध की धमकी से तनाव के हालात

नई दिल्ली। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच तनातनी के माहौल में चीन के राष्ट्रपति के सेना को युद्ध की तैयारी के आदेश से फिर तनाव बढ़ गया है।

एक ओर चीन, भारत के साथ शांति वार्ता की बात करता है, लेकिन वह भीतर ही भीतर युद्ध की भी तैयारी कर रहा है। संबंधों में तनाव के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना से युद्ध के लिए तैयार और हाई अलर्ट पर रहने को कहा है।

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को गुआंगडोंग के दक्षिणी प्रांत में एक सैन्य अड्डे का दौरा करते समय सैनिकों को युद्ध की तैयारी करने को कहा। जिनपिंग ने पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी से कहा कि अपना पूरा दिमाग और ऊर्जा का युद्ध की तैयारी पर लगाओ। रिपोर्ट के मुताबिक चाओझोउ शहर में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी मरीन कॉर्प्स के निरीक्षण के दौरान जिनपिंग ने सैनिकों से हाई अलर्ट मोड में रहने को कहा है। साथ ही उन्होंने चीनी सैनिकों को पूरी तरह से वफादार, बिल्कुल शुद्ध और भरोसेमंद रहने को भी कहा है। इस ऐलान से तनाव बढने का अंदेशा है।

Next Story