भारत की दोनों वैक्सीन को मंजूरी मिली

नई दिल्ली। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने रविवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। शनिवार (2 जनवरी) को भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने भारत बायोटेक के स्वदेशी टीका ''कोवैक्सीन'' और सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत के लिए सिफारिश की थी। जिसे अब डीजीसीआई ने अब हामी भर दी है।
डीजीसीआई ने कहा है कि मैसर्स केडिला हेल्थकेयर को भारत में तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति दी गई है।
डीजीसीआई ने कहा है कि वैक्सीन 110 प्रतिशत सुरक्षित है। डीजीसीआई कहा है कि किसी भी वैक्सीन में थोड़े साइड इफेक्ट तो होते ही हैं, हैं जैसे दर्द, बुखार, एलर्जी होना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को लेकर देशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की डीजीसीआई से अनुमति मिलने के लिए देशवासियों और वैज्ञानिकों को बधाई।