पुणे से वैक्सीन लेकर पहला ट्रक रवाना

X
Rishiraj Rahi12 Jan 2021 10:14 AM IST
पुणे। पुणे से सीरम इंस्टिट्यूट से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आज यानी मंगलवार सुबह रवाना कर दी गई। जी दरअसल आज सुबह चार बजे यहां सबसे पहले विधिवत पूजा की गई और उसके बाद तीन ट्रकों को एयरपोर्ट के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है नारियल फोड़कर ट्रकों को रवाना किया गया। जी दरअसल पुणे एयरपोर्ट से विशेष विमान के जरिए यह वैक्सीन देश के विभिन्न शहरों में पहुंचाई जाएगी, जहां 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। वैसे यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण प्रोग्राम होने वाला है, जिसका ऐलान बीते शनिवार को ही पीएम मोदी ने कर दिया।
Next Story