undefined

जनवरी में जीएसटी कलेक्शन ने बनाया रिकार्ड

जनवरी में जीएसटी कलेक्शन ने बनाया रिकार्ड
X

नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे पर राहत की खबर है। जनवरी में 1.20 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ है, जोकि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) सिस्टम को लागू किए जाने के बाद से सर्वाधिक है। पिछले महीने 1.15 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ था, जबकि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 10 हजार करोड़ रुपए अधिक राजस्व मिला है।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 31 जनवरी शाम 6 बजे तक 1,19,847 करोड़ रुपए का जीएसटी प्राप्त हुआ है। इसमें से CGST 21,923 करोड़ रुपए है, जबकि SGST 29,014 करोड़ रुपए, IGST 60,288 करोड़ रुपए है। दिसंबर से 21 जनवरी तक 90 लाख GSTR-3B रिटर्न दाखिल की गई है।

लगातार पिछले चार महीने से जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक बना हुआ है और इससे इकॉनमी में तेजी लौटने के स्पष्ट संकेत मिलते हैं। फेक बिलिंग के खिलाफ निगरानी बढ़ाए जाने, जीएसटी, इनकम टैक्स और कस्टम आईटी सिस्टम से प्राप्त डेटा का डीप एनालिटिक्स और टैक्स प्रशासन को प्रभावी बनाए जाने से भी टैक्स कलेक्शन में इजाफा हुआ है।

Next Story