undefined

राजनीति के पिच पर बालिंग करेंगे अशोक डिंडा भाजपा में शामिल

राजनीति के पिच पर बालिंग करेंगे अशोक डिंडा भाजपा में शामिल
X

कोलकाता। प बंगाल में सियासी उठापटक के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है।

बुधवार को कोलकाता में एक रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। हाल ही में अशोक डिंडा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। अशोक डिंडा ने टीम इंडिया के लिए 13 वनडे मैच और 9 टी-20 मैच खेले थे। वनडे मैचों में उनके खाते में 12 विकेट और टी-20 में 17 विकेट हाथ लगे थे।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी जॉइन करने वाले अशोक डिंडा को पार्टी की ओर से चुनावी समर में भी उतारा जा सकता है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि उन्हें किस सीट से उतारा जाएगा। उन्हें चुनाव में उतारने की एक वजह यह भी है कि पार्टी उनका सिलेब्रिटी स्टेटस भुनाना चाहेगी और उनके दम पर सीट जीत भी सकती है। अशोक डिंडा ने ट्वीट कर बीजेपी नेतृत्व का आभार जताया है। अशोक डिंडा ने लिखा कि मुझे बेहद खुशी है और मैं बीजेपी नेतृत्व का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे जनता की सेवा के लिए मौका दिया है। मैं पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और सुवेंदु अधिकारी को इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। दादा और उनकी पूरी टीम ने हम पर भरोसा जताया है।

Next Story