undefined

नाइट कर्फ्यू ही काफी लाकडाउन की जरूरत नहीं : मोदी

नाइट कर्फ्यू ही काफी लाकडाउन की जरूरत नहीं : मोदी
X

नई दिल्ली। कोरोना के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाकडाउन की आवश्यकता से इंकार करते हुए नाइट कर्फ्यू और सतर्कता को फिलहाल पर्याप्त बताया है।

राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक में दवाई और कडाई का मंत्र दिया। कोरोना की स्थिति और देश में चल रहे टीकाकरण अभियान का जायजा लेने के लिए वर्चुअल माध्यम से यह बैठक की गई। मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि देश में इस बार कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी पहले से भी तेज है। हम सब के लिए यह चिंता का विषय है। इस बार लोग पहले की अपेक्षा बहुत लापरवाह हो गए हैं। कोरोना से बाहर निकलने के लिए ज्यादा टेस्टिंग जरूरी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत कई राज्य फर्स्ट वेव की पीक को भी क्रॉस कर चुके हैं। कुछ और राज्य भी इस ओर बढ़ रहे हैं। हम सबके लिए ये चिंता का विषय है।

पीएम मोदी ने कहा कि 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले जी की जन्मजयंति है और 14 अप्रैल बाबा साहेब की जन्म जयंति है। इस बीच हम सभी को 'टीका उत्सव' मनाया जाए।

Next Story