कोरोना के बढते रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर रोक
सरकार का कहना है कि कई कंपनियां इस इंजेक्शन के उत्पादन में जुटी हैं और प्रतिदिन 38.80 यूनिट्स का उत्पादन किया जा रहा है। उत्पादन के इस आंकड़े और कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर सरकार ने एक्सपोर्ट पर रोक लगाना जरूरी समझा है।

X
Rishiraj Rahi11 April 2021 6:06 PM IST
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण बढने के साथ जीवनरक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर रोक लगा दी है। हालात सुधरने तक रोक जारी रहेगी।
देश में बीते कुछ दिनों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया। केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में 11 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं और इसके चलते इलाज में रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है। आने वाले दिनों में मांग और बढ सकती है। ऐसे में सरकार ने इंजेक्शन के एक्सपोर्ट पर रोक का फैसला लिया है। सरकार का कहना है कि कई कंपनियां इस इंजेक्शन के उत्पादन में जुटी हैं और प्रतिदिन 38.80 यूनिट्स का उत्पादन किया जा रहा है। उत्पादन के इस आंकड़े और कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर सरकार ने एक्सपोर्ट पर रोक लगाना जरूरी समझा है।
Next Story