डायबिटीज वालों पर कोरोना भारी

नई दिल्ली। कई स्टडीज में यह बात सामने आ चुकी है कि डायबिटीज के मरीजों के लिए कोरोना वायरस ज्यादा घातक साबित हो रहा है। डायबिटीज पेशेंट के शरीर में प्रवेश करने के बाद यह तेजी से संक्रमण फैलाता है। जबकि स्वस्थ शरीर में इसके फैलने की गति अपेक्षाकृत कम होती है और रिकवरी की ज्यादा संभावना रहती है।
किंग्स कॉलेज लंदन के एमडी प्रोफेसर फ्रांसेस्को रुबिनो भी डायबिटीज और कोरोना के आपसी अंतर्संबंध पर काफी कुछ बता चुके हैं। उनके मुताबिक, कुछ लोगों में गंभीर लक्षण वाले कोविड मरीजों में डायबिटीज भी पाया जा रहा है। 'डायबिटीज, ओबेसिटी एंड मेटाबॉलिज्म' जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक, Covid-19 के गंभीर मामलों में 14.4 फीसदी डायबिटीज के नए मामले सामने आए हैं।
बहरहाल यहां हम बात करेंगे एक ताजा रिसर्च के बारे में, जिसका महत्वपूर्ण निष्कर्ष सामने आया है कि डायबिटीज कंट्रोल रखा जाए तो कोरोना से होने वाली मौतें 10 गुना कम हो सकती हैं।