undefined

आक्सीजन पर फटकार, सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार

आक्सीजन पर फटकार, सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार
X

नई दिल्ली। आक्सीजन मामले को लेकर केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याद रहे कि हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को इस मामले पर फटकार लगाते हुए ऑक्सीजन की खरीद और दिल्ली सहित राज्यों को आपूर्ति की निगरानी करने वाले अधिकारियों से आज की सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर तत्काल सुनवाई की इजाजत दे दी है। केंद्र की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र के खिलाफ ऐसे समय में अवमानना की कार्रवाई शुरू की है, जब केंद्र के अधिकारी इस मुद्दे पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमण ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर केंद्र की याचिका को जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष भेजने का निर्देश दिया है।

Next Story