कोरोना से नहीं डरती कंगना

X
Rishiraj Rahi8 May 2021 1:25 PM IST
मुंबई. एक्ट्रेस कंगाना रनौत का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर दी और कहा कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारंटीन कर लिया है.
कंगना रनौत ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस जानकारी को अपने फैंस के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा – 'पिछले कुछ दिनों से मुझे बहुत थकावट और कमजोरी महसूस हो रही थी. और मेरी आंखों में भी हल्की जलन हो रही थी. हिमाचल जाने के लिए कल मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जहां आज इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में है. अब मुझे पता है मैं इसे खत्म कर दूंगी."
Next Story