कोरोना के नये वैरिएंट पर असरदार है कोवैक्सीन

X
Rishiraj Rahi16 May 2021 5:29 PM IST
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कहर के बीच भारत में वायरस के नए वैरिएंट्स को लेकर चिंता के बीच भारत बायोटेक की तरफ से कहा गया है कि उनका देसी कोरोना टीका कोवैक्सिन सभी नए कोरोना वैरिएंट्स पर असरदार है, इसमें भारत, यूके आदि में पाए नए वैरिएंट्स भी शामिल हैं।
इसमें B.1.617 और B.1.1.7 कोरोना वैरिएंट्स भी शामिल हैं जो भारत और यूनाइटेड किंगडम में पाए गए थे. वैक्सीन के बारे में यह बात रविवार को भारत बायोटेक ने ही कही। भारत बायोटेक की तरफ से बताया गया है कि वैक्सीन के इस्तेमाल पर B.1.1.7 (जो यूके में पहले मिला था) और वैक्सीन स्ट्रेन (D614G) के न्यूट्रिलाइजेशन में कोई बदलाव नहीं देखा गया है।
Next Story