दस मीटर तक फैलते हैं कोरोना के रोगाणु

X
Rishiraj Rahi20 May 2021 2:36 PM IST
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तरफ से नई अडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि छींकने या खांसने से दस मीटर तक कोरोना के रोगाणु फैल सकते हैं।
केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन की ओर से जारी इस अडवाइजरी के अनुसार कोरोना संक्रमित शख्स के आसपास 10 मीटर के दायर में लोगों के संक्रमित होने का खतरा है, इसलिए घर, ऑफिस और अन्य सार्वजनिक जगहों पर वेंटिलेशन बढ़ाने की सलाह दी गई है। केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के अनुसार, 'किसी कोरोना संक्रमित शख्स का स्लाइवा और नेजल डिस्चार्ज, ड्रॉपलेट और एयरोसॉल के रूप में कोरोना संक्रमण फैलाने की प्रधान वजह हैं। ड्रॉपलेट जहां 2 मीटर तक जाकर सतह पर बैठ जाता है, वहीं एयरोसॉल 10 मीटर तक हवा में फैल सकता है।' इसलिए कोरोना नियमों के सख्ती से पालन की सलाह दी गई है।
Next Story