बारामूला में भीषण आग से कई घर जले

X
Rishiraj Rahi11 Jun 2021 10:50 AM IST
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बारामूला में बीती रात लगी भीषण आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। भारयीय सेना ने इस आग पर देर रात 2 बजे तक काबू कर लिया था। यह आग बारामूला जिले रिहायशी इलाके में लगी थी। भारतीय सेना के जवानों ने अपनी जान पर खेलकर आग पर काबू पाया। एक वीडियो में एक जवान को क्षति ग्रस्त घर में घुसकर आग को बुझाते हुए देखा जा सकता है। हादसे में सात लोग घायल हो गए।
Next Story