कोरोना की तीसरी लहर को रोकना असंभव : गुलेरिया
Rishiraj Rahi19 Jun 2021 11:10 AM IST
नई दिल्ली.. एम्स के प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को कहा कि देश में अगले 6-8 हफ्तों में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की दस्तक हो सकती है और इसे रोकना असंभव है. साथ ही कहा कि देश की मुख्य चुनौती एक बड़ी आबादी का टीकाकरण कर ज्यादा लोगों को कवर करना है और कोविशील्ड वैक्सीन का गैप को बढ़ाकर ये गलत नहीं है, क्योंकि इससे ज्यादा लोगों को बचाया जा सकता है.डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हमने अनलॉक करना शुरू कर दिया है, लेकिन फिर से कोविड प्रोटोकॉल की कमी है. पहली और दूसरी लहर के बीच जो हुआ उससे हमने सीखा नहीं है. फिर से भीड़ बढ़ रही है और लोग इकट्ठा हो रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने में कुछ समय लगेगा और ये अगले छह से आठ हफ्तों के भीतर हो सकता है या इसमें थोड़ा लंबा समय हो सकता है.
Next Story