यश गुप्ता के सामने नुसरत जहां ने दिया निखिल जैन के बेटे को जन्म
रिपोर्ट के मुताबिक, एडमिट होने के बाद नुसरत ने डाक्टर्स से रिक्वेस्ट की थी कि डिलिवरी के दौरान यश को साथ रहने दिया जाए। बता दें कि निखिल जैन से शादी में अनबन की खबरों के बीच ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि नुसरत, यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं।

नई दिल्ली। टीएमसी सांसद और फिल्म कलाकार नुसरत जहां के घर नन्हा मेहमान आ गया है।
सूत्रों के मुताबिक उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। नुसरत जहां पहली बार मां बनी हैं और उनके बच्चे की डिलिवरी पार्क स्ट्रीट स्ट्रीट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में हुई है। एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के आस-साफ काफी सिक्योरिटी रखी गई है। ये खुशखबरी पाकर नुसरत के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। हर कोई बस बच्चे की पहली झलक देखने के लिए बेताब नजर आ रहा है। नुसरत जहां को लेकर कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि वो अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, एडमिट होने के बाद नुसरत ने डाक्टर्स से रिक्वेस्ट की थी कि डिलिवरी के दौरान यश को साथ रहने दिया जाए। बता दें कि निखिल जैन से शादी में अनबन की खबरों के बीच ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि नुसरत, यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं। नुसरत जहां ने 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी। इसके बाद रिश्ते में तनाव के बाद अब वे दोनों 2021 में अलग हो गए हैं।