undefined

दोस्तों की महफिल में गायक बने कैप्टन अमरिंदर सिंह

दोस्तों की महफिल में गायक बने कैप्टन अमरिंदर सिंह
X

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह शनिवार को अपने पुराने दोस्तों के साथ गाना गाते नजर आए. मस्ती के माहौल में पार्टी चली.

सिंह ने अपने 47 एनडीए कोर्स के बैचमेट्स को मोहाली में अपने फार्महाउस में डिनर के लिए आमंत्रित किया था. पूर्व सीएम के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कैप्टन के गाने का वीडियो ट्वीट किया है, इसमें अमरिंदर सिंह को लता मगेशकर का 'गोरे गोरे ओ बांके छोरे' गाते हुए देखा जा सकता है. एक अन्य वीडियो में पंजाब के पूर्व सीएम और उनके बैचमेट्स ने आसा सिंह मस्ताना के लोकप्रिय पंजाबी लोक गीत- 'इधर कां कां उधर कंकर' भी गाया.

ठुकराल ने एक अन्य ट्वीट में कहा- 'एक हफ्ते की व्यस्त राजनीति के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह 47 एनडीए कोर्स के बैचमेट्स के साथ एक यादगार वीकेंड की मेजबानी कर रहे हैं. दिल से फौजी ने इसी तरह साल 2017 के अक्टूबर में भी ऐसी ही मेजबानी की थी.' इस कार्यक्रम के लिए कैप्टन ने अपने बैचमेट्स के लिए खास जैकेट्स बनवा रखी थीं, जिस पर सभी के नाम लिखे हुए थे.

Next Story