undefined

देश मे गहराया बिजली संकट, मंत्री के घर अहम बैठक

देश मे गहराया बिजली संकट, मंत्री के घर अहम बैठक
X

नई दिल्ली। कोयले की कमी से देश के कई राज्यो में बिजली संकट पैदा होगया है। देश के कई राज्यो में कोयले की कमी के कारण बिजली संकट गहरा गया है। राज्यो के पास बहुत कम कोयले का स्टॉक बचा है। दिल्ली ने सिर्फ एक दिन का कोयले का स्टॉक बचा है । इसके अलावा पंजाब , गुजरात , झारखण्ड, राजस्थान में भी कोयले की कमी होरही है । जिसके चलते बिजली उत्पादन में कटौती करनी पड़ रही है।

देश की राजधानी दिल्ली में बिजली उत्पादन की कमी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि कोयले से जुड़ी समस्या का जल्दी समाधान करे। जिसके बाद ऊर्जा मंत्रालय हरकत में आया। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के आवास पर एक बैठक चल रही है, जिसमे कोयले आधारित थर्मल पावर प्लांट के लिए आपूर्ति सुनिश्चित करने का इंतज़ाम पर चर्चा की जा रही है। जिसमे बिजली कंपनियो के प्रतिनिधि व अधिकारियों भी शामिल हुए।

Next Story