undefined

मुफ्त के चुनावी वादों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

मुफ्त के चुनावी वादों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
X

नयी दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पूर्व तमाम राजनीतिक दलों द्वारा मतदाताओं को रिझाने के लिए सरकारी कोष से अतार्किक मुफ्त 'उपहारों' के वादे के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर जवाब तलब है।

मुफ्त बिजली आदि का वादा करने वाले दलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर एक जनहित याचिका में ऐसे राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद्द व उनके चुनाव चिंह जब्त करने की मांग की गई है, जो मतदाताओं को मुफ्त में सुविधाएं देने के वादे कर रहे हैं। पांच राज्यों के मौजूदा चुनावों में भी आप समेत कई दलों ने आम वोटरों को बिजली व अन्य सुविधाएं मुफ्त में देने का वादा किया है। किसान की कर्जमाफी तो हर चुनाव में बड़ा चुनावी आकर्षण रहा है।

Next Story