undefined

टाटा समूह की हुई एयर इंडिया

टाटा समूह की हुई एयर इंडिया
X

नई दिल्ली. सरकार की विमानन कंपनी एयर इंडिया आज टाटा समूह के हाथों में सौंप दी गई. एयर इंडिया को आधिकारिक रूप से टाटा ग्रुप को सौंपे जाने से पहले आज टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

सरकार से फाइनल पेमेंट मिलने के बाद आज करीब 69 साल बाद टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को पा लिया है. अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी. बता दें कि घाटे में चल रही एयर इंडिया को टाटा ग्रुप ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. बीते 8 अक्टूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था. यह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी का एक हिस्सा है.

Next Story