undefined

मंदिर मस्जिद की फोटो देख कर क्यों चिल्लाए राकेश टिकैत

मंदिर मस्जिद की फोटो देख कर क्यों चिल्लाए राकेश टिकैत
X

नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत पूरे वामपंथी तेवर में शनिवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बुरी तरह से भड़क गए। उन्हें मंदिर मस्जिद के बैकग्राउंड फोटो देखकर ऐसा लगा जैसे उन्हें मंदिर मस्जिद दोनों से नफरत है।

दरअसल, इंडिया टीवी के चुनावी मंच पर एक प्रोग्राम में बैकग्राउंड इमेज में मंदिर मस्जिद की फोटो दिख रही थी। इतने में इसे देखते ही टिकैत ने चैनल और एंकर पर बिफरते हुए कहा, 'क्‍या मजबूरी है इसको दिखाने की? आप किसका प्रचार कर रहे हो? किसके इशारे पर कर रहे हो? उनका कहना था कि कैमरा कलम पर बंदूक का पहरा है।

इसी के बाद एंकर से उनकी बहुत तीखी बहस हुई। एंकर ने कहा कि 'आप मुझपर चिल्‍ला नहीं सकते।' जिसपर टिकैत ने कहा कि 'आप चैनल वाले किसी का प्रचार नहीं कर सकते।' इसके बाद शो में गहमागहमी बढ़ गई।

टिकैत ने यहां तक कहा कि चैनल वाले देश को बर्बाद करना चाहते हैं। एंकर ने उनकी बात का जवाब दिया तो टिकैत बेहद गुस्से में आ गए। एंकर और टिकैत ने एक-दूसरे को तेज आवाज में काउंटर करना शुरू कर दिया। एंकर ने कहा, 'मंदिर-मस्जिद को राजनीतिक मुद्दा आप लोग बनाते हैं। ऊपर क्या लिखा है देखिए।' फिलहाल इस बहस को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि बैकग्राउंड में ऐसा कुछ नहीं था जिससे किसी पार्टी विशेष की झलक मिलती हो। पर राकेश टिकैत को ना जाने क्यों झटका लगा।

Next Story