undefined

जीएसटी कलेक्शन का नया रिकार्ड बना

जीएसटी कलेक्शन का नया रिकार्ड बना
X

नई दिल्ली। जनवरी महीने में 1.38 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। बीते साल जनवरी के मुकाबले यह आंकड़ा 15 फीसदी ज्यादा है।

यह लगातार चौथा महीना है, जब जीएसटी का कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। अब तक सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन 1.39 लाख करोड़ रुपये अप्रैल, 2021 में हुआ था। वित्त मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया है कि दिसंबर 2021 में देश भर में कुल 6.7 करोड़ ई-वे बिल तैयार किए गए थे। यह आंकड़ा नवंबर महीने के मुकाबले 14 फीसदी अधिक है। नवंबर में कुल 5.8 करोड़ ई-वे बिल ही जनरेट हुए थे। सरकार ने उम्मीद जताई है कि आने वाले महीनों में जीएसटी कलेक्शन में तेजी का यह दौर जारी रहेगा। कोरोना की तीसरी लहर का बहुत ज्यादा असर न होने और अब उसके ढलान की ओर जाने से इकॉनमी की उम्मीदें बढ़ी हैं। फेस्टिव सीजन भी देश में अच्छा गुजरा है और अब नए साल में 8.5 फीसदी की आर्थिक ग्रोथ का अनुमान सरकार ने लगाया है। यदि ऐसा होता है तो यह अर्थव्यवस्था के लिए गुड न्यूज होगी। जीएसटी कलेक्शन के अलावा कोई और इंडिकेटर्स ऐसे हैं, जो बता रहे हैं कि आने वाले महीनों में इकॉनमी की रफ्तार तेज हो सकती है।

Next Story