undefined

रसोई गैस की कीमतों में गिरावट

रसोई गैस की कीमतों में गिरावट
X

नयी दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लगातार अपना चौथा बजट पेश करने से पहले नेशनल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से बड़ा फैसला लेते हुए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91 रूपये 50 पैसे की कटौती की गई है। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से कीमतों में की गई कटौती को आज यानि 1 फरवरी से ही लागू कर दिया गया है। कीमतों में कटौती किए जाने के बाद अब राजधानी दिल्ली में आज से 19 किलो वजन के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत के बदले 1907 रुपए ग्राहकों को चुकाने होंगे। उधर एविएशन टर्बाइन यानी विमान ईंधन की कीमतों में भी पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा रिकॉर्ड बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से एविएशन टर्बाइन की कीमतों में रिकॉर्ड 8.5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है। जिसके चलते अब विमान भागों में वृद्धि होने के आसार उत्पन्न हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि देश में डीजल एवं पेट्रोल की कीमत पिछले काफी समय से स्थिर बनी हुई है। माना जा रहा है कि पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से देश के 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर में हो रहे विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए डीजल एवं पेट्रोल के दामों से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा रही है।

Next Story