तेरह करोड़ की है ये कार

X
नयन जागृति4 Feb 2022 10:09 PM IST
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक नई गाड़ी रोल्स रॉयस हैचबैक खरीदी है, जिसकी कीमत 13.14 करोड़ रुपए है। इस अल्ट्रा-लग्जरी गाड़ी में इस तरह का इंजन और फीचर्स दिए गए हैं कि एक आम आदमी हैरान रह जाए। आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक, यह भारत में खरीदी गई सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है।
इस कार का मॉडल नेम Rolls Royce Cullinan है। इस मामले से वाकिफ अधिकारियों ने बताया कि रॉल्स रॉयस कलिनन पेट्रोल मॉडल कार को RIL ने 31 जनवरी को दक्षिण मुंबई के तारदेव रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में रजिस्टर किया था। 2018 में लॉन्चिंग के समय इस कार का बेस प्राइस 6.95 करोड़ रुपये था। हालांकि, ऑटो इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मानें तो कस्टमाइज्ड मॉडिफिकेशन से कीमत काफी बढ़ गई है।
Next Story