सहारा के सुब्रत राय के गिरफ्तारी वारंट जारी

X
Shivam Jain13 May 2022 4:28 PM IST
पटना, राज्य ब्यूरो। सहारा इंडिया के सुब्रत राय शुक्रवार को भी पटना हाईकोर्ट में पेश नहीं हो पाए। अदालत ने उन्हें किसी भी हाल में पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन बीमारी का हवाला देकर आने से इन्कार कर दिया तो कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। नाराज हाईकोर्ट ने बिहार, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के डीजीपी को सुब्रत राय को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। अगली सुनवाई 17 मई को होगी। इधर खबर आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। मामले में अगली सुनवाई 19 मई को होगी। बता दे कि एक दिन पहले पटना हाईकोर्ट ने सख्त लहजे में सुब्रत राय के वकील से कहा था कि सुब्रत राय कोर्ट से बड़े नहीं हो सकते हैं। उन्हें हर हाल में आना ही होगा।
Next Story