undefined

गर्मी से पेट्रोल और डीजल का क्या रिश्ता है?

गर्मी से पेट्रोल और डीजल का क्या रिश्ता है?
X

नई दिल्ली। मई महीने के पहले 15 दिनों में पेट्रोल की बिक्री में भारी बढ़ोतरी हुई है। वैसे डीजल की खपत भी पिछले महीने के मुकाबले काफी बढ़ी है, लेकिन पेट्रोल की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। इसके पीछे वजह देशभर के ज्यादातर हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी है। पेट्रोल की मांग इसलिए बढ़ी है, क्योंकि लोग अपनी कारों से चलना पसंद कर रहे हैं, ताकि एयर कंडीशन से इस गर्मी का सामना कर सकें। सिर्फ पेट्रोल की बिक्री बढ़ने का आंकड़ा देखें तो अनुमान लग सकता है कि हीट वेव ने किस तरह से कहर ढाना शुरू किया है। डीजल की बिक्री बढ़ने के पीछे भी गर्मी का ही बहुत बड़ा रोल है।

इस महीने पेट्रोल-डीजल की खपत में बढ़ोतरी

पिछले दो वर्षों से कुछ ज्यादा वक्त में देश में पेट्रोल की बिक्री में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। बात हैरान करने वाली है, लेकिन इसके पीछे हीट वेव है, जो राजधानी दिल्ली समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में कहर बरपा रही है। लोग लू से बचने के लिए अपनी निजी गाड़ियों का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं और एसी चलाने की वजह से ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल की खपत में 1 मई से 15 मई के बीच 14 फीसदी इजाफा हो गया है। बिक्री में इजाफा डीजल में भी हुआ है, जिसके पीछे आर्थिक गतिविधियों में तेजी, फसलों की समय से पूर्व कटाई और मई के पहले भाग में बिजली की किल्लत वजह बताई जा रही है।

Next Story