undefined

जम्मू कश्मीर मे मुठभेड मे दो आंतकी ढेर

जम्मू कश्मीर मे मुठभेड मे दो आंतकी ढेर
X


प्रतिकात्मक फोटो



श्रीनगर। जम्मू कश्मीर मे मंगलवार सवेरे दो आतंकीयो को सूरक्षाकर्मीयो ने मार गिराया है। जिनके पास से दो एके राइफल और अन्य सामग्री बरामद हुई है। मारे गए दोनो आतंकवादी स्थानीय बताए जा रहें है। जो एक सरकारी कर्मचारी सहित अन्य नागरिको की हत्या मे शामिल थे। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरिक्षक के मुताबिक पुलवामा जिले के अवंतीपुरा इलाके मे सोमवार देर रात सुरक्षाबलो द्वारा आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किया था जिसमे मुठभेड शुरू हो गई। मुठभेड के दौरान दो स्थानीय आतंकी त्राल के शाहिद राथर और शोपियां इलाके के उमर युसूफ सुरक्षाबलो के द्वारा मारे गए।


Next Story