झारखंड में एसिड अटैक में घायल बच्ची एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद एसिड अटैक में घायल चतरा निवासी बच्ची को एयर एंबुलेंस के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए आज दिल्ली शिफ्ट किया गया।

X
Dheer Singh31 Aug 2022 1:24 PM IST
रांची- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद एसिड अटैक में घायल चतरा निवासी बच्ची को एयर एंबुलेंस के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए आज दिल्ली शिफ्ट किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री श्री सोरेन के आदेश के बाद एसिड अटैक में घायल चतरा निवासी बच्ची के परिजनों को एक लाख रूपये की सहायता राशि सौंपी गई।
चतरा उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर उक्त राशि से संबंधित चेक रिम्स में इलाजरत बच्ची के परिजनों को आज सौंपा गया।
Next Story