घर में आग लगने से दो नाबालिग सगे भाईयों की दर्दनाक मौत
देर रात्रि के समय गहरी नींद में सोये दो सगे भाईयों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

X
Dheer Singh20 Nov 2022 12:58 PM IST
श्रीनगर। देर रात्रि के समय गहरी नींद में सोये दो सगे भाईयों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में शनिवार रात एक घर में आग लगने से गहरी नींद में सो रहे दो नाबालिग भाइयों की जलकर मौत हो गयी। आपातकालीन अधिकारियों ने रविवार को बताया कि देवर लोआलाब निवासी मोहम्मद अकबर के दो मंजिला लकड़ी के घर में शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे आग लग गई। इस हादसे में जिसमें उसके दो नाबालिग बेटे, आमिर (6) और जियान (3) की जलकर मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि आग घर की चिमनी से लगी होने का संदेह है। आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। जिस समय घर में आग लगी उस वक्त दोनों बच्चों के अलावा और कोई नहीं था। उन्होंने कहा," घटना के वक्त घर के बड़े लोग पास में एक बारात में शामिल होने गए थे।"
Next Story