बडी राहतः आखिरकार कमजोर पड गया चक्रवाती तूफान 'मैंडूस'
नागरिकों को उस समय बडी राहत मिलती नजर आई, जब बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के कारण बने चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ शुक्रवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी में कमजोर पड़ गया।

X
Dheer Singh9 Dec 2022 3:19 PM IST
चेन्नई। नागरिकों को उस समय बडी राहत मिलती नजर आई, जब बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के कारण बने चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' शुक्रवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी में कमजोर पड़ गया। मौसम विभाग के मुताबिक अब यह आज आधी रात या शनिवार तड़के महाबलीपुरम के पर्यटन स्थल के पास पुड्डुचेरी और श्री हरिकोटा के बीच के तट को पार कर जाएगा।
Next Story