undefined

चीन में कोरोना से मचा हा-हाकार, भारत भी हुआ अलर्ट, हाई लेवल मीटिंग

दुनिया भर में कोरोना ने एक बार फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।

चीन में कोरोना से मचा हा-हाकार, भारत भी हुआ अलर्ट, हाई लेवल मीटिंग
X

नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना ने एक बार फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। चीन की बात करें तो वहां कोरोना संक्रमण के कारण हा-हाकार मचा हुआ है। माना जा रहा है कि इस समय चीन में कोरोना की ताजा सुनामी से 80 करोड़ लोगों के संक्रमित होने का खतरा है और अगले कुछ महीने में 20 लाख से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है। चीन में कोरोना की 3 लहर आ सकती है। चीन में कोरोना के महाविस्फोट से दुनिया दहशत में है। अमेरिका से लेकर भारत तक सरकारी अमला अलर्ट हो गया है। दुनियाभर के देशों को साल 2019 में वुहान के बाद फैले संकट का डर सता रहा है। हालांकि इस बार हर कोई जानता है कि कोरोना के मामले क्यों बढ़ रहे हैं, संक्रमण की वजह क्या है और इससे कैसे निपटा जा सकता है। इस महासंकट के बाद भी चीनी प्रशासन महामारी की गंभीरता को छिपाने में जुटा हुआ है। चीन खुलकर दुनिया को यह नहीं बता रहा है कि उसके यहां क्या चल रहा है। वहीं दूसरी ओर भारतीय में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बुधवार को एक उच्चस्तरीयक बैठक करेंगे। राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बताया कि कोरोना के मामलों की स्थिति की समीक्षा इस बैठक में की जाएगी। पवार ने कहा कि अन्य देशों की क्या स्थिति है, कितने मामले बढ़ रहे हैं। भारत में भी क्या करना चाहिए इसलिए ये बैठक बुलाई गई है।

Next Story