undefined

आखिरकार फिल्म पठान के बेशरम रंग गाने पर चल ही गई कैंची, फिल्म में किये गये कई कट!

शुरू से ही विवादों में चल रही फिल्म पठान पर के कई हिस्सों पर आखिरकार सेंसर बोर्ड ने कैंची चला ही दी।

आखिरकार फिल्म पठान के बेशरम रंग गाने पर चल ही गई कैंची, फिल्म में किये गये कई कट!
X

मुम्बई। शुरू से ही विवादों में चल रही फिल्म पठान पर के कई हिस्सों पर आखिरकार सेंसर बोर्ड ने कैंची चला ही दी। दीपिका पादुकोण के बोल्ड डांस और भगवा बिकिनी पहनने पर सोशल मीडिया पर काफी विवाद देखने को मिला। इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच पठान को लेकर सेंसर बोर्ड की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेट की ओर से पठान के गाने, बिकिनी और कई अन्य चीजों को छांटने पर सुझाव दिए गए हैं। साथ ही सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से कहा है कि वह इन सुझावों पर काम करके थिएट्रीकल रिलीज से पहले संपादित वर्जन को जमा करवाए। सीबीएफसी के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने कहा कि, हाल में ही यह फिल्म सीबीएफसी में एग्जामिनेशन कमेटी के पास सर्टिफिकेट के लिए आई है। फिलहाल सेंसर बोर्ड की तमाम गाइडलाइन के तहत पठान को लेकर सर्टिफिकेट की प्रक्रिया जारी है। मेकर्स को बोर्ड की ओर से गाने के बदलाव समेत कुछ सुझाव भी दिए गए हैं। उम्मीद है कि वह फिल्म की रिलीज से पहले ये बदलाव करके रिवाइस्ड वर्जन को जमा कराएंगे।

Next Story