शर्मनाकः भारत की शान 'वंदे भारत' पर पथराव, शीशे तोडे
हमारा देश भारत लगातार तरक्की कर रहा है, किन्तु कुछ शरारती तत्वों को यह पसंद ही नहीं आ रहा।

नई दिल्ली। हमारा देश भारत लगातार तरक्की कर रहा है, किन्तु कुछ शरारती तत्वों को यह पसंद ही नहीं आ रहा। कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के मालदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया था। उस पर पथराव कर कुछ उपद्रवियों ने शीशे तोड़ दिए। घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें दिखता है कि सीट पर कांच के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। यह ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ती है। अपने इलाके के लिए सफर का शानदार अनुभव का तोहफा पाकर स्थानीय लोग काफी खुश थे लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने ऐसी हरकत की है जिससे हर आम और खास व्यक्ति गुस्सा है। चमचमाती आकर्षक रेल देख हमें नाज होता है लेकिन ये चंद लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आपको याद न हो तो बता दें कि जिस सुबह पीएम नरेंद्र मोदी की मां का निधन हुआ और वह गुजरात में अपनी मां का अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे। उसी दिन सुबह उन्हें बंगाल जाना था। लेकिन वह गुजरात से ही लाइव जुड़कर कार्यक्रम में शामिल हुए और ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वह अपनी मां का अंतिम संस्कार कर सीधे इस कार्यक्रम में शामिल हुए तो उनके चेहरे पर गम साफ झलक रहा था। हालांकि पीएम ने 30 दिसंबर 2022 के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की रौनक कम नहीं होने दी। उन्होंने गर्व से कहा कि जिस धरती से वंदे मातरम् का जयघोष हुआ, वहां वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है।