बिहार में फंस गया काशी से चला गंगा विलास क्रूज
गंगा नदी में पानी कम होने के चलते क्रूज को किनारे पर नहीं लाया जा सका, जिस कारण वाराणसी से चला गंगा बिलास क्रूज बिहार के छपरा में फंस गया है।

X
Dheer Singh16 Jan 2023 12:23 PM IST
वाराणसी। गंगा नदी में पानी कम होने के चलते क्रूज को किनारे पर नहीं लाया जा सका, जिस कारण वाराणसी से चला गंगा बिलास क्रूज बिहार के छपरा में फंस गया है। बताया जाता है कि एक टीम छोटे नाव की मदद से यात्रियों को किनारे पर लाने का प्रयास कर रही है। छपरा से 11 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में डोरीगंज बाजार के पास स्थित चिरांद सारण जिले का सबसे महत्वपूर्ण पुरातत्व स्थल है। यहीं सैलानियों को पहुंचना था, लेकिन छपरा में घाट पर पहुंचने से पहले क्रूज फंस गया।
Next Story